कुल पेज दृश्य

जीवन परिचय

जीवन परिचय
Blogger द्वारा संचालित.

लोकप्रिय लेख

फ़ॉलोअर

खगोल सागर



प्राण गुजरे ज़माने के मशहूर खलनायक और एक चरित्र अभिनेता है। करीब 60 साल के अपने फिल्मी करियर में प्राण ने चार सौ से ज्यादा फिल्में की है। इनमें से अधिकतर उनके अभिनय के बूते चलीं। आख़िर ये उनकी खलनायकी ही थी जिसने प्राण को फिल्मों के हीरो से भी अधिक मेहनताना दिलवाया। 


प्राण 




गुरुनानक देव सिख धर्म के संस्थापक है । उनके पदो और बानियों से संग्रहित 'गुरुग्रंथ साहिब' सिखों का पवित्रतम ग्रंथ है । ईश्वर को एक, शाश्वत, और निराकार मानने वाले नानक मूर्तिपूजा और धार्मिक कट्टरता के सख्त खिलाफ थे । वें हमेंसा धार्मिक झगड़ो को मिटाने तत्पर रहते थे ।


गुरुनानक देव 




सालिम अली एक विश्व विख्यात पक्षी-विज्ञानी है । पक्षियों के सर्वेक्षण में 65 साल गुजार देने वाले इस शख्स को परिंदों का चलताफिरता विश्वकोष कहा गया है । पद्मविभूषण से नवाजे गये परिंदों के इस मसीहा को प्रकृति संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।

सालिम अली




कमला प्रसाद बिसेसर, त्रिनिडाड एंड टोबैगो की पहली महिला प्रधानमंत्री है। कमला प्रसाद भारतीय मूल की है। उनके पूर्वज बिहार के बक्सर इलाके के रहने वाले थे जो जीविका के लिए मजदूरी करने त्रिनिडाड एंड टोबैगो चले गए थे। उस जमाने में एक लड़की का इंग्लैंड जाकर उंची पढ़ाई करना आसान नहीं था। मां के प्रोत्साहन फलस्वरूप उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और कठिन परिस्थितियों से जुझते हुए अपने इस मुकाम पर पहुंची। 
 


कमला प्रसाद बिसेसर