कुल पेज दृश्य

जीवन परिचय

जीवन परिचय
Blogger द्वारा संचालित.

लोकप्रिय लेख

फ़ॉलोअर

खगोल सागर



गुरुनानक देव सिख धर्म के संस्थापक है । उनके पदो और बानियों से संग्रहित 'गुरुग्रंथ साहिब' सिखों का पवित्रतम ग्रंथ है । ईश्वर को एक, शाश्वत, और निराकार मानने वाले नानक मूर्तिपूजा और धार्मिक कट्टरता के सख्त खिलाफ थे । वें हमेंसा धार्मिक झगड़ो को मिटाने तत्पर रहते थे ।


गुरुनानक देव 


गुरुनानक देव का जन्म 1469 में लाहौर के निकट तलवंडी, वर्तमान ननकाना साहिब में एक खत्री परिवार में हुआ था । वह साधु स्वभाव के थे । नानक पंजाबी के अलावा संस्कृत, फारसी व हिंदी के ज्ञाता थे और उन्होंने सूफी, संतों और हिन्दू संतों की अनेक रचनाएं पढ़ी थी । अपने शिष्यों के लिए उन्होंने 'जपूजी' नामक पद्य संग्रह तैयार किया था । उन्होंने नानक पंथ चलाया जो आगे चलकर दसवें गुरु गोविंदसिंह के समय में 'सिख मत' बना गया । इनके पंथ के अनुयायी नानकपंथी कहलाए । गुरुनानक देव की मृत्यु 1539 में हुई ।


गुरुद्वारा ननकाना साहिब, पाकिस्तान 


0 टिप्पणियाँ: